Friday

J&K: घाटी में आतंकियों के खिलाफ छिड़ा सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन



दक्षिण कश्मीर आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए सुरक्षा बलों ने गुरुवार को 4,000 सैनिकों के साथ एक बड़ा अभियान शुरु किया। ये अभियान डोर-टू-डोर सर्च ऑपरेशन है।

बताया जा रहा है कि 90 के दशक के बाद पहली बार ये अभियान शुरु किया जा रहा है। कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के खिलाफ 4 हजार से ज्यादा जवान उतारे गए हैं। इसके अलावा, हेलिकॉप्टर और ड्रोन आसमान से नजर रखे हुए हैं। जो सुरक्षाबल मैदान में हैं, उनमें आर्मी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। सेना की टीम ने करीब 20 गांवों को घेर लिया और उन्हें खाली करा दिया।
90 के दशक के बाद पहली बार डोर-टू-डोर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि सेना की सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों ने सेना पर पत्थर बरसाए। तुर्का वांगम और सुगन गांवों में इस लड़ाई में कई लोग घायल हो गए थे और उन्हें श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि आतंकवादियों ने इमामसाहिब गांव में 62 राष्ट्रीय राइफलों की गश्ती दल पर भी हमला किया।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गए। एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा कि बागानों में घूमते 30 आतंकवादियों के हालिया वीडियो, जो सोशल नेटवर्क साइटों पर वायरल हो गए थे। वह  clean-up ऑपरेशन का एक ट्रिगर था।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को कुलगाम जिले के खुदवानी में घेर लिया था, लेकिन वे लोगों की मदद से बच निकले। एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि शोपियान में यह अभियान शायद एक दशक में घाटी में सबसे बड़ा था।
बता दें कि सैनिकों ने सभी ग्रामीणों से एक अलग क्षेत्र में इकट्ठा होने के लिए कहा ऐसा इसलिए ताकि उनके घरों की खोज की जा सके। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उमर मजीद के सिर पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया, इस हिसाब के एक संदिग्ध आतंकवादी कुलगाम में पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया। 



.



No comments:

Post a Comment