दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला ने दिल्ली, यूपी व उत्तराखंड में कहां-कहां मामले दर्ज कराए हैं। दिल्ली पुलिस की सभी थाना पुलिस को इस बात के आदेश दिए गए है कि वह जांच कर बताए कि महिला ने उनके थाने में तो एक्सर्टोशन का मामला तो दर्ज नहीं कराया है।
नई दिल्ली रेंज के विशेष पुलिस आयुक्त मुकेश मीणा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के थाने इस बात की जांच कर रहे हैं कि उनके थाने में तो महिला ने एक्सर्टोशन आदि का मामला तो दर्ज नहीं कराया।
इसके अलावा यूपी में इस बात की जांच की जा रही है कि वहां महिला ने एक्सर्टोशन के मामले दर्ज कराए हैं या नहीं। दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फनगर, यूपी पुलिस से इस बाबत संपर्क साधा है।
विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिला के कुछ साथियों केनाम सामने आए है। इन साथियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन लोगों को पकडने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम महिला को लेकर मुजफ्फरनगर, यूपी गई है।
महिला का गिरोह एक एक्सर्टोशन रैकेट के तहत काम करता था। महिला ने एक नही दो नहीं बल्कि कई नेताओं की अश्लील सीडी बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठी है। महिला सांसद केसी पटेल की जो अश्लील सीडी बनाई है वह करीब पौने घंटे की है।
महिला के कुछ प्रॉपर्टी डीलिंग के बारे में पता लगा है। पुलिस को महिला की कुछ प्रॉपर्टी केपते मिले हैं। इनको पुलिस वेरीफाई कर रही है। दिल्ली पुलिस की एक टीम बृहपतिवार को भी इंद्रिरापुरम, गाजियाबाद स्थित महिला के घर गई थी।
पुलिस ने यहां से काफी चीजें व कागजात बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस एक्सर्टोशन रैकेट का पूरी तरह पर्दाफाश करने के लिए कई टीमें बनाई हैं। नई दिल्ली जिले के कई थानाध्यक्षों को देखरेख में टीमें बनाई गई हैं। हर टीम को जांच का अलग-अलग हिस्सा सौंपा गया है।
दिल्ली पुलिस ने महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली है। पुलिस एक नंबर पर सबसे ज्यादा बात कर रही है। ये नंबर अजयपाल नाम के व्यक्ति का है। एक टीम को इस बात का जिम्मा दिया गया है कि अजयपाल कौन है। कहीं वह महिला के गिरोह का प्रमुख सदस्य तो नहीं है।
loading...
My god
ReplyDelete