Thursday

ये हैं दुनिया की सबसे अजीबोगरीब बिल्डिंग्स, इनके साथ आप एक सेल्फ़ी तो ज़रूर लेना चाहेंगे!

कैसी होती है कोई बदसूरत बिल्डिंग? आप क्या सोचते हैं आपके मोहल्ले की टूटी-फूटी बिल्डिंग ही सबसे बदसूरत है या आपने इंटरनेट पर कोई अजीबोगरीब बिल्डिंग देखी है, जिसे आप बदसूरत या बेकार का टाइटल दे रहे हैं. जनाब दिमाग पर ज़्यादा ज़ोर न दीजिए, हम आपको दुनिया की सबसे बदसूरत बिल्डिंगों की झलक दिखा रहे हैं, जिन्हें बनाया तो क्रिएटिव गया था लेकिन हो सत्यानाश गया.

1. Harold Washington Library, Chicago, Illinois


लाइब्रेरी कम और ये बिल्डिंग ईंटों की भट्टी ज़्यादा लग रही है!

2. Ryugyong Hotel, Pyongyang, North Korea


ये पक्का मेरे प्रोग्रेस ग्राफ़ से प्रेरित है, शुरुआत में ऊपर गया अब नीचे ही है!

3. Elephant Building, Bangkok, Thailand


थाईलैंड के हाथी इतने स्लिम होते हैं!

4. Zizkov Television Tower, Prague, Czech Republic


भाई टीवी टॉवर बनाना चाह रहे थे या Maternity Ward ? 

5. Bolwoningen Complex, Den Bosch, Netherlands


लोल, गोल्फ़ बॉल भी किसी बिल्डिंग के लिए प्रेरणा बन सकती है!

6. Aldar Headquarters Building, Abu Dhabi


भाई जब बना ही रहे थे, तो पूरा टायर बना लेते!

7. Kaden Tower, Louisville, Kentucky


ऐसी बिल्डिंग आज से 100 साल बाद, इतिहास की सबसे घटिया कारीगरी में आएगी!

8. Mirador Building, Madrid, Spain


तारीफ़ लायक तो है ये बिल्डिंग, मतलब ​बीच में बिना खंभों के खड़ी है! 

9. National Library of Belarus, Minsk, Belarus


पक्का किसी गणित के टीचर ने डिज़ाइन की होगी ये 3D Hexagonal Prism बिल्डिंग.

10. Landmark Theatre, Devon, England


क्या इन्होंने बिल्डिंग को औंधे मुंह रखने की कोशिश की है?

11. Selfridges Building, Birmingham, England


Pokemon भी आत्महत्या कर लें अपनी जैसी बिल्डिंग देख कर! 

12. Longaberger Basket Building, Newark, Ohio


सब्ज़ी वाली बॉस्केट के प्रेरित बिल्डिंग!

13. Agbar Tower, Barcelona, Spain


हम कुछ नहीं कहेंगे, बाकी आप समझ गए होंगे ​ये बिल्डिंग कैसी दिख रही है!

14. Portland Building, Portland, Oregon


ऐसी बिल्डिंग में फ्री घर भी मिले तो मैं न लूं!

15. Slovak Radio Building, Bratislava, Slovakia


मतलब क्या, हवन कुण्ड बनाना चाह रहे थे क्या?

16. Boston City Hall, Boston, Massachusetts


खिड़कियां की खिड़कियां!

17. Pompidou Center, Paris, France


भाई ने जहां लाइन खींच दी, वहीं से सीढ़ी निकलेगी!

18. Petrobras Building, Rio de Janeiro, Brazil


लोग सैलरी से थोड़ा-थोड़ा सेव करते हैं, इन्होंने बिल्डिंग से की है!

19. First World Hotel, Pahang, Malaysia


साड़ी के फ़ॉल से ज़्यादा कलर आॅपशन हैं इनके पास!

20. Federation Square, Melbourne, Australia


तारों की इससे अच्छी कलाकारी हमारे यूपी की गलियों में देखने को मिलती है!
loading...

No comments:

Post a Comment