Thursday

योगी सरकार को राष्ट्रपति ने दिया अवॉर्ड





योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश की निगाहें उनपर टिकी हैं। वजह प्रदेश में विकास के लिए उनकी सख्त नीतियां। जिसके लिए उनकी खूब तारीफें भी हो रही हैं।
वहीं एक विभाग ऐसा भी है जिसके लिए उनकी सरकार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से सम्मानित किया गया है। दरअसल बुधवार को हुए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में उत्तर प्रदेश को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है।
दिल्ली में हुए इस अवार्ड सेरेमनी में कई बॉलीवुुड हस्तियां पहंची। वहीं बेस्ट फ्रेंडली स्टेट अवार्ड लेने के लिए यूपी के आईएएस अफसर व सीएम योगी के प्रमुख सचिव अवनीश के अवस्थी पहुंचे थे।

सोनम कपूर को फिल्म नीरजा के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला, तो वहीं अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया। इसके अलावा डायरेक्टर के. विश्वनाथ को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

योगी सरकार सिंगल स्‍क्रीन सिनेमाघरों को करेंगे जीवंत : 
मल्टीप्लेक्स के बढ़ते कदम के चलते सिंगल स्‍क्रीन थिएटर्स अपना अस्तित्व खो रही है। लेकिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ये नहीं चाहते कि प्रदेश के सिंगल स्‍क्रीन थिएटर बंद हो जाएं। वह चाहते हैं कि इन सिनेमाघरों का कायाकल्‍प हो और सिनेमाप्रेमी इनमें फिल्‍मों का लुत्‍फ उठाते रहें।

पिछले माह सीएम योगी ने रिव्‍यू मीटिंग के दौरान कहा कि यूपी के 709 सिंगल स्‍क्रीन सिनेमा पिछले कुछ सालों में बंद हो गए हैं। इन्‍होंने सस्‍ती टिकट के जरिए दर्शकों को लुभाने का प्रयास किया, लेकिन ये सफल नहीं हो सके। हालांकि सस्‍ती टिकट के अलावा भी कई विकल्‍प हैं, जिसके जरिए लोगों को सिनेमाघरों तक आकर्षित किया जा सकता है।
कई फिल्में हुई है यूपी में शूट : 
आपको बता दें कि यूपी में हाल ही में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है। इसमें जॉली एलएलबी २, दंगल, सुल्तान, बद्रीनाथ की दुल्हिनयां जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा यूपी में अब तक तकरीबन 100 से भी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। जिसमें अलीगढ़, बेबी, डेढ़ इश्कियां, धर्म, गर्म हवा, हासिल, प्रेम रतन धन पायो, रांझाणा, नदिया के पार, मोहल्ला अस्सी, दावत ए इश्क, बाबर और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में शामिल है। 


लोग शूटिंग में हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आते हैं। वहीं फिल्म बंधु के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से सूबे में शूटिंग करने पर खासी रियायत दी जाती है।

इन्हीं कारणों से बड़ी संख्या में निर्देशकों ने फिल्मों की शूटिंग के लिए यूपी का रुख किया। सूबे में करीब 80 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और 250 फिल्मों के प्रपोजल पाइपलाइन में है। वहीं 26 फिल्में टैक्स फ्री की जा चुकी हैं।

loading...

No comments:

Post a Comment