पठानकोट में सैन्य इलाके से 200 मीटर दूर ममून कैंट के नजदीक दो संदिग्ध बैग मिले हैं। संदिग्ध बैग मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद जांच जारी है।
मामला पठानकोट का है। यहां आर्मी इलाके से लगभगल 200 मीटर की दूरी पर संदिग्ध बैग पाए गए है। जांच के बाद पचा चलेगा कि आखिर ये बैग सैन्य इलाके में आया कहां से।
इससे पहले भी पठानकोट रेलवे स्टेशन पर धौलाधार एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-3 में संदिग्ध बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बैग की जांच की गई जिसमें कुछ कपड़े मिले। बैग सेना के ही किसी जवान का था।
ऐहतियायत के तौर पर बैग को रेत की बोरियों से ढंक दिया गया था। विस्फोटक पदार्थ की आशंका के मद्देनजर स्निफर डॉग की मदद ली गई।
No comments:
Post a Comment