चीन वाले पता नहीं किस जनम का बदला ले रहे हैं यार. उनकी झालर बंद कराओ तो अंडे ठेल देते हैं, पटाखे बंद कराओ तो चावल चढ़ा देते हैं. बाकी सब चीज ठीक है यार लेकिन खाने पीने की चीज से मजाक नहीं होना चाहिए यार. शुरू से अभी तक जितने प्लास्टिक की खाने वाली चीजें आई हैं, सब पर एक नजर डाल लो, फिर आगे बढ़ते हैं.
1. केमिकल वाली पत्ता गोभी
ये भी चीन से आई है. ये वीडियो जिसने भी देखा वो भौंचक रह गया कि हाय राम, इत्ती ओरिजनल. अच्छी बात ये थी कि ये खाने वाली नहीं है, सिर्फ सजावट में इस्तेमाल की जाती है. अभी तक कोई मूरखचंद मिला भी नहीं है जो प्लास्टिक वाली गोभी खा रहा हो. वीडियो देख लो.
2. प्लास्टिक के अंडे
चीन वालों को हमसे इतनी मोहब्बत है तो अपनी दीवार दे दें. या हमने जो उनको पटेल की मूर्ति बनाने का ऑर्डर दे रखा है पहले वही दे दें. लेकिन नहीं, वो नकली अंडे भेज रहे हैं. ये अंडे अभी नहीं आए, पिछले साल भर से लाइम लाइट में हैं. साल भर पहले जब लोगों को शक हुआ था तो कुछ वीडियोज वायरल हुए थे. जिनमें इन सत्यानाशी अंडों की क्वालिटी पर विमर्श किया गया था. केरल की एक यूनिवर्सिटी में जांच की गई तो कुछ पक्का नहीं पता चला. बात आई गई हो गई. लेकिन बात तब वापस बढ़ गई जब दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर दी गई कि सीजन में प्लास्टिक के अंडे बिकने आ रहे हैं. कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया था.
3. प्लास्टिक के चावल
आजकल ये फुल स्पीड से फैशन में आ चुके हैं. उत्तराखंड से लेकर साउथ इंडिया तक में प्लास्टिक चावल फैल चुका है. हमारे साथ बैठे दोस्त कौस्तुभ हैदराबाद के हैं, वो बता रहे हैं कि उनके यहां इस चावल ने आग लगा रखी है. जहां कहीं पता चल जाता है कि पीजी में या रेस्टोरेंट में प्लास्टिक का चावल मिला है बस उसको ठोंक पीट के बराबर कर दिया जाता है. उसकी पहचान के तमाम तरीके भी आ चुके हैं. जैसे आग में जलाकर देखो तो प्लास्टिक की बू आएगी, कढ़ाई में भूनो तो आपस में चिपक जाएगा, पानी में डालो तो ऊपर आ जाएगा. बताओ क्या तो जमाना आ गया है, आदमी जरा सा चूक जाए तो उसको जहर ही खिला दें. खैर अभी तक ये पक्का नहीं हुआ है कि ये चावल प्लास्टिक का है या नहीं.
4. प्लास्टिक की चीनी
ये एकदम लेटेस्ट ट्रेंड में आई है. कर्नाटक से तमाशा शुरू हुआ है. वहां के कुछ जनरल स्टोर्स पर प्लास्टिक की चीनी बिकने की खबर आई. गडग शहर की एक फैमिली ने बताया कि उन्होंने चाय बनाई. चीनी डाली तो सारा बर्तन काला हो गया और प्लास्टिक की गंध आने लगी. बवाल शुरू हो गया. सरकार ने वही किया जो करती है, जांच का आदेश दे दिया.
ये तो हैं प्लास्टिक की चीजें जो असल में हैं या नहीं इसका नहीं पता, अफवाहें जरूर हैं. लेकिन हम जो चीजें बता रहे हैं उनके प्लास्टिक का होने पर किसी को शक नहीं होगा.
1. राहत फतेह अली खान के गाने
इनकी आवाज ही प्लास्टिक की हो गई है. पूरी की पूरी चाइनीज लगती है. जिसने भी उनके ‘जरूरी था’ को तीन से चार लाख बार देखा है वो इस बात से इंकार नहीं कर पाएगा.
2. सलमान खान के रोड सेफ्टी टिप्स
सलमान खान की तो एक्टिंग भी प्लास्टिक की है लेकिन जिस प्लास्टिक से जनता जल उठी वो उनके दो दिन पहले दिए गए सेफ्टी टिप्स हैं. बींग ह्यूमन की साइकिल लॉन्चिंग के मौके पर बोले कि “गाड़ी से रेस लगाने के चक्कर में मेरा एक दोस्त मर गया था. लोगों को अपनी जान की परवाह करनी चाहिए और दूसरों की जान भी मुश्किल में नहीं डालनी चाहिए.” पता नहीं फुटपाथ पर मरने वाला उनका दोस्त किस बीच बन गया.
3. आमिर खान के आंसू
मैं वैज्ञानिकों को चैलेंज करता हूं कि आमिर के आंसुओं का सैम्पल लें और परखनली में रखें. उसके नीचे स्प्रिट लैंप जलाएं. थोड़ी देर में पता चलेगा कि असलियत क्या है. जितनी जल्दी उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं उतनी जल्दी किक पिच्चर में सलमान खान ट्रेन के आगे से साइकिल नहीं निकाल पाए थे.
4. मोदी सरकार के वादे
इस पर कुछ नहीं कहना है. बस देख लो.
5. रियलिटी शोज़ की रियलिटी
रियलिटी शोज़ आजकल उतने ही रियल होते हैं नागिन सीरियल में इच्छाधारी नागिन. उसमें परफार्मेंस से लेकर लड़ाई झगड़े, हंसना रोना, नाचना गाना सब कुछ प्लास्टिक का होता है.