वीडियो बनाकर सेना में खराब खाने का मुद्दा उठाने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है. अपनी बर्खास्तगी के बाद तेज बहादुर ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: आखिर तेजबहादुर को बीएसएफ ने 'नाप' दिया...
उन्होंने कहा कि, अंधे-बहरों को जगाने के लिए ही उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. तेज बहादुर ने न्यूज़ 18 इंडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
तेज बहादुर ने कहा कि, उनके सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद 70 फीसदी चीजों में सुधार हुआ है.
तेज बहादुर ने कहा कि, बीएसएफ के दिए फैसले के खिलाफ वह हाईकोर्ट में अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि, उन्हें अदालत से न्याय मिलने का पूरा भरोसा है.
I have been dismissed from service, will now appeal in High court :Tej Bahadur Yadav, BSF constable (released video on quality of food) pic.twitter.com/zOPHAY7F2F
Hope I get justice, I have full faith in judiciary. This is what happens when you say the truth? Happening for years now: Tej Bahadur Yadav pic.twitter.com/b9PAq2hAJq
इसी साल जनवरी में कश्मीर में बीएसएफी की एक पोस्ट पर तैनात जवान तेज बहादुर ने वीडियो बनाकर वहां दिए जाने वाले खराब खाने की शिकायत की थी. देखते ही देखते तेज बहादुर का यह वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद इसपर सेना से लेकर सरकार तक में काफी हंगामा मचा था.
No comments:
Post a Comment