Tuesday

योगी ने साबित किया कि अफसरों की जवाबदेही जनता के लिए: भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साबित कर दिया है कि अफसरों की जवाबदेही किसी दल या नेता के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए होती है और नेतृत्व अगर ईमानदार और कर्मठ हो जो नौकरशाह भी जनता के हित में कार्य करने को बाध्य होते हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा, पिली सरकार में तैनात हुए तमाम अधिकारियों से ही बेहतर काम करा कर योगी आदित्यनाथ ने ये साबित किया है कि नेतृत्व अगर ईमानदार और कर्मठ हो तो नौकरशाह भी जनता के हित के ही काम करने के लिए बाध्य होते हैं।
त्रिपाठी ने कहा, पिछले चौदह सालों के दौरान यूपी में सरकारें बदलने के साथ ही आनन फानन में अधिकारियों के चेहरे बदल दिए जाते थे, पर योगी सरकार ने ये नकारात्मक परम्परा तोड़ कर यूपी की नौकरशाही को भी ये संदेश देने का काम किया है कि अफसरों की जवाबदेही किसी दल या नेता के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों के हित में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आज लिये गये फैसले आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे। त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट के फैसलों पर खुशी जताते हुए कहा, ये फैसले आने वाले व में गांव, गरीब और किसान के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। पिली सरकार में किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

उन्होंने कहा कि कई बार खराब मौसम के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाती थी पर फसल का बीमा ना होने के चलते उनकी मदद नहीं हो पाती थी। ऐसे में फसल बीमा योजना का कैबिनेट का फैसला किसानों के लिए काफी मददगार होगा और इससे किसानों का जीवन बेहतर होगा।
त्रिपाठी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र से भी किसानों को काफी मदद मिलेगी और उनके लिए बेहतर खेती का रास्ता साफ होगा। कर्ज माफी का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, गांवों में ज्यादा बिजली का इंतजाम भी हो गया है, सस्ते सिंचाई उपकरण देने में भी सरकार जुट गई है, उजाला योजना के तहत सस्ते एलईडी बिजली उपकरण देने की भी शुरूआत हो गई है।
उन्होंने कहा कि सूखे पड़े तालाबों में जल का भंडारण करने के अलावा तालाबों से अवैध कब्जे हटाकर उनको संरक्षित करने का अभियान भी शुरू हो चुका है। यही नहीं गन्ना किसानों के तुरंत भुगतान और गेहूं की समय से खरीद के आदेशों से भी किसानों को काफी राहत मिली है।
त्रिपाठी ने कहा, इन फैसलों से साफ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार गांव, गरीब किसानों के लिए समर्पित हैं और उसकी प्राथमिकता हर हाल में गांव और किसानों की जिंदगी संवारने की है।

No comments:

Post a Comment