Monday

तीन तलाक मुद्दे पर सीएम योगी को आजम खान की नसीहत


लखनऊ. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तील तलाक के मुद्दे पर जो कहा वो कुछ विपक्षी नेताओं के गले नहीं उतर रहा है। इसे लेकर पूर्व मंत्री आजम खां ने सीएम को जवाब दिया है और कहा है कि नमाज, रोजा, शादी, तलाक कैसे हो ये हमपर ही छोड़ दें।
गौरतब है कि सोमवार को सीएम योगी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर किताब विमोचन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रही नाइंसाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के अधिकार पर हमला है, लेकिन इस मसले पर कुछ लोगों के मुंह क्यों बंद हैं। यहीं नहीं, सीएम योगी ने इस मामले पर द्रौपदी के चीरहरण का भी उदाहरण दिया।
आजम ने दिया जवाब-
सपा नेता आजम खान ने सीएम योगी की इस प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए कहा कि सती प्रथा पर हमने या हमारे उलेमा ने कुछ नहीं कहा है। आज भी मुसलमानों को ये हक़ नहीं है कि फेरे कैसे लिए जाएं, मंत्र कैसे लिए जाएं पर कुछ बोलें। उन्होंने कहा कि नमाज, रोजा, शादी, तलाक कैसे हों ये हमपर ही छोड़ दें। ये हमारा काम है, इसे हम पर ही छोड़ दें।
पीएम मोदी ने भी जताई चिंता-
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रिपल तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को दिक्कत हो रही है और केंद्र सरकार इस पर जल्द हल चाहती है। पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आखिरी दिन रविवार को कहा कि बीजेपी का रुख तीन तलाक मुद्दे पर बिल्कुल साफ है






No comments:

Post a Comment