Tuesday

सीएम योगी का फरमान, हर साल 31 मार्च को संपत्ति का ब्यौरा जमा करें मंत्री


 योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन के बाद अब शासन में सुधार के संकेत दिए हैं, इसी क्रम में उन्होंने अपने मंत्रियों पर सख्ती करते हुए आचार संहिता लागू की है।




लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रुकने के मूड में नहीं दिख रहे। आए दिन उनकी तरफ से एक नया फरमान जारी हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे। उन्होंने प्रशासन के बाद अब शासन में सुधार के संकेत दिए हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने मंत्रियों पर सख्ती करते हुए आचार संहिता लागू की है।
इस संहिता के अनुसार मंत्रियों को हर साल 31 मार्च को अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा करना होगा। जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। ठेके, पट्टे वाले रिश्तेदारों से मंत्रियों को दूर रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पांच हजार से ऊपर की कीमत का उपहार मंत्री नहीं लेंगे।


साथ ही आदेश दिया गया है कि सभी मंत्री महंगी दावतों से दूर रहें और शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला कोई लोन न लें। संहिता में यह भी कहा गया है कि सरकारी दौरों पर निजी या सरकारी गेस्ट हाउस में सभी मंत्री ठहरेंगे।

No comments:

Post a Comment