नई दिल्ली: सराकर बनने के एक महीने बाद आज योगी आदित्यनाथ सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने दी.
योगी कैबिनेट में आज के बड़े फैसले
एयरपोर्ट के नाम बदले- योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ ने कहा, “गोरखपुर में सिविल टर्मिनट का नाम योगी गोरतनाथ के नाम पर किया जाएगा. इसके साथ ही आगरा में एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनट का नाम पंडित दीनदयान उपाध्या के नाम पर किए जाएंगे.
फ़िल्म ‘एक थी रानी ऐसी भी’ टैक्स फ्री: सिद्धार्थ नाथ ने कहा, “राजमाता सिंधिया के जीवन पर लिखी किताब ‘राजपथ से लोकपथ’ पर बनी किताब ‘एक थी रानी ऐसी भी’ पर मनोरंजन कर माफ किया गया. ‘राजपथ से लोकपथ’ किताब गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा ने लिखी है.
विभाग का नाम बदला: कैबिनेट फैसले के मुताबिक विकलांग जन विकास विभाग को अब दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के नाम से जाना जाएगा.
20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनेंगे: यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ”केद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं. आज की कैबिनेट में तय किया गया कि किसान की फसल की फसल की भरपायी हो. प्रदेश में 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रदेश में अभी 69 कृषि विज्ञान केंद्र हैं.”
No comments:
Post a Comment