Sunday

PM Modi के लिए CM Yogi कर रहे वह काम, विरोधी भी नहीं कर पायेंगे हमला


वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी को बड़ा लाभ देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जुट गये हैं। जिस तरह से पीएम मोदी ने अपनी लहर के भरोसे बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाया है और बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को सीएम की कुर्सी दे कर बड़ा तोहफा दिया है। अब सीएम योगी की बारी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ चुके हैं और वह पीएम मोदी को बड़ा लाभ देने में जुट गये हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की बात की जाये तो यहां पर विकास की तमाम योजनाओं की गति बहुत धीमी है। काशी से संसदीय चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने क्योटो बनाने का वायदा किया है। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में कई बार आये हैं और यहां पर उन्होंने बिजली तार का अंडरग्राउंड करना, कैंसर अस्पताल, रिंग रोड, बुनकर सेंटर आदि सौगात दी है। कुछ योजना अभी शुरू हुई है और कुछ का काम खत्म होने वाला है। काशी में विकास नहीं होगा तो इसका सीधा नुकसान पीएम मोदी को उठाना होगा। ऐसे में सीएम योगी ने काशी का विकास करके पीएम मोदी को तोहफा देने की तैयारी की है।

सरकार बनने के बाद से शुरू हो गया मंत्रियों का दौरा
यूपी चुनाव 2017 जीतने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में कैबिनेट मंत्रियों की फौज उतार दी थी। चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी मंत्रियों का काशी में आना शुरू हो गया है। राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी काशी के हैं और लगातार शहर का दौरा करके व्यवस्था सुधार में जुटे हैं। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही व ओमप्रकाश राजभर के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी काशी में आये हैं और विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद अफसरों को काम में तेजी लाने को कहा है। इससे साफ हो जाता है कि सीएम योगी की प्राथमिकता में काशी का विकास है और वर्ष 2019 से पहले शहर की तस्वीर बदलने में सरकारी अमला जुट गया है।
यह भी पढ़े:-
मोबाइल एप करायेगा काशी का दर्शन, प्राचीनतम नगरी के लिए बनेगा काशी गान
काशी से लड़ा गया था यूपी का चुनाव
यूपी चुनाव में सबसे अधिक राजनीतिक लड़ाई काशी में हुई थी। यहां पर पीएम मोदी ने तीन दिन रुक कर यहां पर रोड शो व रैली करके बीजेपी की लहर पैदा कर दी थी। तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव, कन्नौज सांसद डिंपल यादव व राहुल गांधी ने एक साथ रोड शो किया था। इसी दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली कर अपनी ताकत दिखायी थी। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव भी सभा करके पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। काशी में पीएम मोदी को घेरने के लिए विरोधी दलों ने जो चक्रव्यूह बनाया था, उससे भेदते हुए पीएम मोदी ने इतिहास रच दिया था।
यूपी की 80 संसदीय सीट में से 73 सांसद बीजेपी व सहयोगी दल के हैं। बीजेपी को वर्ष 2019 में होने वाले संसदीय चुनाव में बहुमत पाना है तो फिर से यूपी में पुराना जादू दोहरना होगा। इसके लिए बीजेपी को काम करके दिखाना होगा। बीजेपी के पास पहले यह बहाना था कि यूपी में उसकी सरकार नहीं है इसलिए विकास नहीं कर पा रहे हैं। अब तो यूपी में भी बीजेपी की सरकार है इसलिए बीजेपी को पास कोई बहाना नहीं बचा है। यह बात सीएम योगी भी जानते हैं इसलिए वह खुद एक्शन में आकर पीएम मोदी के गढ़ में विकास की नयी गाथा लिखने में जुट गये हैं।

No comments:

Post a Comment