लखनऊ। 11 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आए. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला और तमाम कयासों को उलट-पुलट करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाया गया. इस नई सरकार के गठन के एक माह पूरे होने पर ग्रामीण अखबार ‘गांव कनेक्शन‘ ने एक सर्वे किया और जानना चाहा जनता के मन की बात. गाँव कनेक्शन ने इस सर्वे को यूपी के 20 जिलों के 200 ब्लॉक के लोगों के बीच किया. प्रदेश में कुल 75 जिले और 820 ब्लॉक हैं. इस सर्वे में इन बिंदुओं पर लोगों की राय ली गई तो तमाम चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. आप भी देखिए योगी सरकार के एक माह पूरे होने पर क्या मानना है यूपी की जनता का…
अवैध बूचड़खाने बंद कराना पसंदीदा फैसला
यूपी की नई सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद करना और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया ‘एंटी रोमियो अभियान’ सर्वे के अनुसार काफी चर्चा में रहा. अवैध बूचड़खानों को बंद करने के निर्णय को सबसे अधिक 38.1 प्रतिशत लोगों ने असरदार माना. जबकि दूसरे नंबर पर 25.4 प्रतिशत लोगों के साथ ‘एंटी रोमियो अभियान’ को असरदार माना गया.
यूपी की नई सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद करना और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया ‘एंटी रोमियो अभियान’ सर्वे के अनुसार काफी चर्चा में रहा. अवैध बूचड़खानों को बंद करने के निर्णय को सबसे अधिक 38.1 प्रतिशत लोगों ने असरदार माना. जबकि दूसरे नंबर पर 25.4 प्रतिशत लोगों के साथ ‘एंटी रोमियो अभियान’ को असरदार माना गया.
योगी को सीएम बनाए जाने से खुश
लोगों से पूछा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाकर बीजेपी ने ठीक किया. 84 प्रतिशत लोग इस फैसले को सही मानते हैं. 12 प्रतिशत लोगों का मानना है कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वहीं 3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजेपी ने ठीक नहीं किया.
लोगों से पूछा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाकर बीजेपी ने ठीक किया. 84 प्रतिशत लोग इस फैसले को सही मानते हैं. 12 प्रतिशत लोगों का मानना है कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वहीं 3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीजेपी ने ठीक नहीं किया.
बेरोजगारी पर ध्यान दें योगी
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि प्रदेश की किस समस्या को उन्हें प्राथमिकता से हल करना चाहिए. 38 प्रतिशत लोग बेरोजगारी को प्राथमिकता समझते हैं. 24 प्रतिशत लोग कानून व्यवस्था को और 23 प्रतिशत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता लेते हैं.
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि प्रदेश की किस समस्या को उन्हें प्राथमिकता से हल करना चाहिए. 38 प्रतिशत लोग बेरोजगारी को प्राथमिकता समझते हैं. 24 प्रतिशत लोग कानून व्यवस्था को और 23 प्रतिशत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता लेते हैं.
गांव और किसान की बेहतरी के लिए काम करेंगे योगी
58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि योगी सरकार गांव और किसानों की बेहतरी के लिए काम करेगी. 27 प्रतिशत लोगों को लगता है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वहीं 16 प्रतिशत लोगों को लगता है कि कोई बदलाव नहीं आएगा.
58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि योगी सरकार गांव और किसानों की बेहतरी के लिए काम करेगी. 27 प्रतिशत लोगों को लगता है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. वहीं 16 प्रतिशत लोगों को लगता है कि कोई बदलाव नहीं आएगा.
जागरूकता की कमी से होगी मुश्किल
जब लोगों से पूछा गया कि क्या योगी के आ जाने से केंद्र की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलेगा. 58 प्रतिशत लोग मानते हैं कि केंद्र की योजनाएं अब आसानी से लोगों तक पहुंचेगी. वहीं 38 प्रतिशत लोग मानते हैं कि अभी भी जागरूकता की कमी के कारण मुश्किल है.
जब लोगों से पूछा गया कि क्या योगी के आ जाने से केंद्र की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलेगा. 58 प्रतिशत लोग मानते हैं कि केंद्र की योजनाएं अब आसानी से लोगों तक पहुंचेगी. वहीं 38 प्रतिशत लोग मानते हैं कि अभी भी जागरूकता की कमी के कारण मुश्किल है.
No comments:
Post a Comment