Wednesday

सोनू निगम के खिलाफ फतवा, गंजा करने वाले को मिलेंगे 10 लाख




पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के 'अज़ान' को लेकर दिए गए बयान से नाराज़ होकर उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है.
फतवे के मुताबिक जो भी सोनू को गंजा करेगा और पुराने जूतों की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
कादिरी ने कहा कि सोनू निगम ने धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें देश के बाहर निकाल देना चाहिए. कादिरी ने सोनू को राष्ट्रद्रोही बताया है और कहा है कि उनके बयान ने धर्मों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
Dear everyone. Your stand exposes your own IQ. I stand by my statement that loudspeakers should not be allowed in Mosques & Temples. Period
सोनू ने भी दी थी प्रतिक्रिया
इससे पहले सोनू निगम ने भी अपने अज़ान वाले ट्वीट पर हो रही आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ़ कर दिया था कि वो अब भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि ये बयान धार्मिक भावनाओं से जुड़ा नहीं है और ये सच है कि मंदिरों और मस्जिदों में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होना चाहिए.
दरअसल, सोनू निगम ने 17 अप्रैल को ट्वीट कर कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे रोज सुबह 5 बजे अजान के शोर से उठाना पड़ता है. उन्होंने गुरुद्वारों और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि वो मुस्लिम नहीं हैं, फिर भी उनको अजान सुनकर उठना पड़ता है

No comments:

Post a Comment