सोनू निगम ने आज सुबह मस्जिद में होने वाली अजान पर एक ट्वीट किया जिससे नई बहस शुरू हो गई है. बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं.
जाहिर है कि इस आवाज से सभी की नींद खुल जाती है. इसी पर सोनू निगम ने ट्वीट किया है कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा. देखें ट्वीट -
सोनू के इस ट्वीट ने एक नई बहस खड़ी कर दी है. अपने ट्वीट पर आने वालों के जवाबों के प्रत्युत्तर में सोनू ने लिखा - जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है. देखें ट्वीट -
साथ ही सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम को सपोर्ट नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें. देखें ट्वीट -
content" data-scribe="component:tweet" style="margin-top: 0px;">@Faesal_Ah @DrShwetaGulati @sonunigam @ShaileshMIndia 5 times a day for 3 minutes= 18 min of unbearable Torture
@crimemaster14 @DrShwetaGulati @sonunigam@ShaileshMIndia eveni cant bear constsnt noise nd air pollution of traffic. Ban it too
No comments:
Post a Comment