Sunday

सीएम योगी के इस फैसले पर मुलायम भी हुए साथ




 इटावा. योगी सरकार के प्रति मुलायम सिंह यादव के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है। मुलायम सिंह यादव ने सीए योगी के महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों और कॉलेजों में छिट्टियां रद करने के फैसले की सराहना की। यहां सिविल लाइंस स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में महापुरुषों की जयंती पर अवकाश होने से छात्र को उनके बारे में जानकारी ही नहीं हो पाती है।
इनके पास कौन सा पद था
स्कूल पहुंचने से विद्यार्थियों को उनके बारे में कुछ सीखने को मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि इस मुद्दे पर वे सीएम योगी के पक्ष में हैं तो उन्होंने कहा कि ये निर्णय उनका नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का है। इससे ज्यादा कुछ और नहीं कह सकते। मुलायम ने यादव परिवार में किसी भी तरह का विवाद न होने की बात एक बार फिर कही। जब उनसे पूछा गया कि सपा के कई लोग फिर से आपको पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उनके लिए पद का कोई मोल नहीं है। डॉ. लोहिया और जयप्रकाश का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास कौन सा पद था लेकिन फिर भी उन्होंने समाज और देशहित में कितने बड़े-बड़े काम किए।
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार के बाद मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जो बाप का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। सपा में चुनाव बाद भी यादव परिवार की दूरियां खत्म नहीं होती दिख रही हैं।

No comments:

Post a Comment