Sunday

कश्मीरी युवक के वीडियो पर बवाल जारी, आर्मी चीफ से मिले अजीत डोभाल






कश्मीर में एक युवक को पत्थरबाजों के खिलाफ 'मानव कवच' की तरह इस्तेमाल करने का वीडियो सामने आने के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है.
रविवार को थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने इस मामले में बढ़ते विरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के जरिए रावत ने एनएसए को कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया.

डोभाल से मुलाकात करने के एक दिन पहले रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोहरा से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दोनों से कानून व्यवस्था को लेकर अलग अलग बातचीत की थी.


सरकारी सूत्रों ने बताया कि रावत ने डोभाल से उनके निवास पर मुलाकात की और कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समग्र स्थिति से अवगत कराया. इससे पहले जनरल रावत के साथ मुलाकात में महबूबा मुफ्ती ने उस वीडियो का मुद्दा उठाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जनरल रावत ने महबूबा को आश्वासन दिया है कि बडगाम में गाड़ी में आदमी को बांधने के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ समय से कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कश्मीरी नौजवान को सेना की गाड़ी पर बांधा गया. कथित रूप से, श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान पथराव करने वालों के खिलाफ हथियार के तौर पर सेना ने ऐसा किया. इस वीडियो को लेकर लोगों के विरोध के बीच नागरिक प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने अलग अलग जांच शुरू की है.

No comments:

Post a Comment