Thursday

ऑटो ड्राइवर की बेटी ने IIT में हासिल किए 169 रैंक, लोग कर रहे सलाम



New Delhi: जब दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। तो हजारों परेशानियां भी आपके सपनों को नहीं ठिगा सकती। कुछ ऐसा ही जज्बा और जुनून दिखाया है छत्तीसगढ़ की इस ऑटो चालक की बेटी ने।
अपनी मेहनत से इस लड़की ने अपने मां-बाप का नाम पूरे देश में रौशन कर दिया। जिसने भी सुना उसने यही कहा कि वाकई देश के लिए मिसाल है ये बेटी यह खबर हम सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नही है।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जैसे छोटे  शहर की रहने वाली किरण ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में 169 रैंक प्राप्त की है। किरन की मां अपनी बेटी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।
मां ने बताया  कि किरण ने अपनी मेहनत से पढ़ाई की। हम बेहद गरीब परिवार से हैं।  उसे  सुख सुविधा देने के लिए हमारे पास पैसे  नहीं थे। लेकिन फिर भी उसने हिम्मत दिखाई और आगे बढ़ते गई। 
किरन के पिता ने बताया कि जब मैं 11वीं में था तो मेरे पास फीस भरने का पैसा भी नही था। और मुझे पढ़ाई छोड़नी पड़ी।  लेकिन मैंने सोच लिया  था कि अपनी बेटी को कभी कोई परेशानी नहीं होने दूंगा। अपनी बेटी के इस कामयाबी से मैं बहुत खुश हूं। 

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें। 

No comments:

Post a Comment