Friday

PAK की सुप्रीमकोर्ट ने कहा- पूरी दुनिया में सबसे अच्छी है भारतीय संस्कृति

PAK की सुप्रीमकोर्ट ने कहा- पूरी दुनिया में सबसे अच्छी है भारतीय संस्कृति

By: Ravi Raj
 
July 21, 12:07
 
0
New Delhi : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संस्कृति की तारीफ की है। कोर्ट का कहना है कि दुनिया में सबसे अच्छी भारतीय संस्कृति है।
कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति से दुनिया के हर देश कुछ ना कुछ सीख सकता है। कोर्ट ने ये आदेश पाकिस्तान में भारतीय धाराविक को लेकर एक याचिका पर दिया। 
दरअसल, पाकिस्तान की  अदालत ने भारतीय धारावाहिकों के प्रसारण पर देश के मीडिया नियामक की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को अकारण बताते हुए हटा दिया । 
संघीय सरकार ने कोर्ट को बताया कि इसे पाकिस्तानी निजी टीवी चैनलों द्वारा भारतीय टेलिविजन कार्यक्रम प्रसारण पर आपत्ति नहीं है। इसके बाद अदालत ने भारतीय धारावाहिकों के प्रसारण पर पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) के प्रतिबंध को अमान्य करार दे दिया ।
हालांकि, टेलिविजन चैनलों पर भारतीय फिल्मों के प्रसारण पर प्रतिबंध फरवरी में वापस ले लिया गया गया था, लेकिन धारावाहिकों के प्रसारण की अनुमति नहीं दी गई थी । याचिकाकर्ता की वकील असमा जहांगीर ने अदालत में दलील दी कि भारतीय धारावाहिकों पर प्रतिबंध अजीब लगता है जबकि भारतीय फिल्में खुलेआम दिखाई जाती हैं। 
 मुख्य न्यायाधीश मंसूर अली शाह ने कहा कि आपत्तिजनक भारतीय सामग्री या पाकिस्तान विरोधी विषयवस्तु को सेंसर किया जा सकता है लेकिन पूरी तरह प्रतिबंध की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, 'दुनिया एक वैश्विक गांव बन गई है । अतार्किक प्रतिबंध कब तक लगाए जा सकते हैं। '
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें। 

No comments:

Post a Comment