Thursday

सिर्फ 700 रुपए में इन देशों में राजा की तरह घूम सकते हैं

Thehook desk : अगर हम आपको बताएं कि आप रुपये में कमाते हैं तो दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत और आकर्षक देश हैं जहां आपको अपनी कमाई रुपये में होने की वजह से ऐसी लगेगी जैसे कि आप कहीं के राजा हों।
  •  2017-07-20
  • niharika

Thehook desk : अगर हम आपको बताएं कि आप रुपये में कमाते हैं तो दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत और आकर्षक देश हैं जहां आपको अपनी कमाई रुपये में होने की वजह से ऐसी लगेगी जैसे कि आप कहीं के राजा हों।

 तो आगे देखिए ऐसी जगहें जहां आप रुपये में कमाते हैं तो आप उन देशों में बेहद अमीरों की कैटेगरी में आते हैं। यहां आप छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो जमकर इंजॉय भी करेंगे तब भी जेब पर बहुत असर भी नहीं पड़ेगा।
1) वियतनाम- ये एक ऐसा देश है जहां सिर्फ 700 रुपये में आप रहना, खान, पीना, घूमना, शराब , ठहरना जी हां ये सब सिर्फ 700 रुपये में कर सकते हैं। वियतनाम की करेंसी डॉन्ग है और 1 रुपया 338.35 डॉन्ग के बराबर होता है।
2) कंबोडिया- यहां की करेंसी रियाल है और 1 भारतीय रुपया 63.93 रियाल के बराबर होता है। यहां खाना-पीना, रहना घूमना सस्ता है और सोने के सुहागा ये कि इतिहास और संस्कृति के मामले में ये देश काफी समृद्ध है। कंबोडिया के अंकोर में स्थित अंकोरवाट का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर और सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।
3) कोस्टा रिका- कोस्टा रिका की करेंसी कोलन कही जाती है और 1 भारतीय रुपया 8.15 कोलन के बराबर है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आपके सोचे गए सारे सपने इस जगह की खूबसूरती को देखकर पूरे हो सकते हैं। यहां के खूबसूरत बीच आपको किसी भी शानदार बीच वाले देश से बेहतर फीलिंग देंगे और यहां आप इतने सस्ते में घूम सकते हैं कि आपको रुपये में कमाने पर गर्व होगा।
4) बेलारूस- रूबल जो बेलारूस की करेंसी है और ये देश बेहतरीन म्यूसियम्, शानदार पॉपुलर कैफे के लिए जाना जाता है। आपका 1 रुपया वहां की 216 रूबल के बराबर होता है और इसका मतलब है कि आप कम से कम पैसे में एक शानदार देश का घूमना पूरा कर सकते हैं। ये देश बेहतरीन झीलों, जंगल और अन्य आकर्षण के लिए जाना जाता है। अगर आप पूर्वी यूरोप के किसी सुंदर देश की कम पैसे में यात्रा करना चाहते हैं तो बेलारूस एक बेहतरीन ऑप्शन है।
5) जिम्बाब्वे- 1 रुपया जिम्बाब्वे के 5.85 डॉलर के बराबर है और सिर्फ ये ही नहीं इस देश में खाना पीना और सभी कुछ बेहद सस्ता है कि आप सोच भी नहीं सकते। इसकी बड़ी वजह है कि यहां इस समय महंगाई का स्तर करीब 1000 फीसदी है, जी हां 1000 फीसदी। तो इस महंगाई के समय में जिम्बाब्वे की करेंसी की कीमत बहुत गिर गई है।

No comments:

Post a Comment