रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना के माथे पर 15 टांके लगे हैं (फोटो- इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली: हैदराबाद में चल रही फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के सेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को गंभीर चोट आई है. बता दें, जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तलवारबाजी का एक सीन फिल्माया जा रहा था. इसी दौरान तलवार कंगना के माथे पर जा लगी और वह घायल हो गईं. इसके बाद कंगना को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनके वहीं रुकने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस सीन में जोखिम को देखते हुए इसकी शूटिंग बॉडी डबल की मदद से होनी थी, लेकिन कंगना ने खुद ही शूट करना पसंद किया और दुर्घटना की शिकार हो गईं.
कंगना के माथे पर 15 टांके लगे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ शूटिंग कर रही थीं. जब एक एक्शन सीन के दौरान दोनों तलवारबाजी कर रहे थे. तभी गलती से तलवार कंगना के सिर पर जा लगी और उनके सिर से खून बहने लगा. कंगना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना के माथे पर 15 टांके लगे हैं. वह फिलहाल डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहेंगी. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस सीन के लिए बॉडी डबल बुलाया गया था, लेकिन कंगना खुद ही सीन को शूट करना चाहती थीं.
बता दें, पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में हुए ऑईफा अवार्ड फंक्शन में फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान परिवार को बढ़ावा देने वाले बयान पर फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी निंदा हुई. इसके बाद करण जौहर और वरुण धवन ने माफी मांगी है. गौरतलब है कि शो के होस्ट करण जौहर ने सैफ अली खान और वरुण धवन के साथ मिलकर ‘भाई-भतीजावाद जिंदाबाद’ बोलकर कंगना रनौत का मजाक उड़ाया था.
No comments:
Post a Comment