रिलायंस जियो जो कि Mukesh Ambani और उनकी कंपनी Reliance का टेलीकॉम सेक्टर का आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है।
हम आज आपको रिलायांस जियो के नए हेड ऑफिस की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देश आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। नवी मुंबई के ठाणे बेलापुर रोड पर बनी रिलायंस जियो की कमर्शियल बिल्डिंग को हर्मन मिलर रीच अवॉर्ड मिल चुका है।
इस 8 मंजिला इमारत में ऐसी बहुत सारी खूबियां हैं, जो इसे यूनिक बनाती हैं।
जियो के ऑफिस में सभी चीजें हाईटेक हैं। केबिन ने अपने ऑफिस में केबिन कल्चर को खत्म किया है। ओपन ऑफिस कल्चर को बढ़ावा दिया गया है।
ऑफिस की डिजाइन यूनिक है। यूनिक बिल्डिंग तैयार करने के लिए देशभर के उम्दा डिजाइनर और कंसेप्ट आर्टिस्ट की मदद ली गई।
यहां पर स्क्रैप से कई चीजें तैयार की गई हैं। मुंबई की सड़कों पर जो काले-पीले कलर की जो कैब दौड़ते नजर आती है, वैसी ही कैब स्क्रैप मटेरियल से ऑफिस के अंदर बनाई गई है।
ऑफिस की डिजाइन मुख्यतौर पर मुंबई की ही फर्म DWP फर्म ने की है। खासियत ये है कि इसमें स्लीक लाउंज, कलर स्कीम और स्पेस पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
जियो की यह इमारत 2015 में बनकर तैयार हो गई थी। केबिन कल्चर को खत्म करना कंपनी के लिए चुनौती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी लागत करीब 21 अरब रुपए है। मुंबई के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में बना 'रिलायंस जियो' का ऑफिस अब तक के रिलायंस के सभी ऑफिसेस में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।
यहां लगभग हर बिल्डिंग कांच की है, इसके अलावा कैंपस में बड़ा लॉन, गेस्ट हाउस और होटल भी है।
No comments:
Post a Comment