बॉर्डर पर आया भयंकर तूफान, देखिए भारतीय जवानों ने क्या किया
New Delhi : ट्वीटर पर वायरल एक वीडियो भारतीय सेना की ताकत दिखा रहा है। वीडियो को ITBP ने जारी किया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि तिब्बत बॉर्डर पर तैनात फोर्स बर्फीले तूफान से भिड़ गई है। इस तूफान की रफ्तार 200 KM प्रति घंटा बताई गई है। वीडियो में दिख रहा है कि इस तूफान के आगे चीन की सेना नहीं डट पाई लेकिन भारत के सेना इस तूफान के आगे चट्टान की तरह खड़ी रही।
बता दें कि दूसरी तरफ चीन और भारत में सीमा पर तनातनी चल रही है। इसमें ट्राई जंक्शन में चीन द्वारा सड़क बनाना और हाल ही में इसका विवादित नक्शा जारी करना, नाथुला के रास्ते कैलाश- मानसरोवर की यात्रा को रोकना, ओबीआेआर, पाकिस्तान में बन रहा आर्थिक कॉरिडोर, अरुणाचल प्रदेश को उसके द्वारा लगातार विवादित इलाका बताना शामिल हैं। यह सभी मुद्दे यूं तो कोई नए नहीं हैं, लेकिन अब इनको लेकर चीन लगातार विवाद को बढ़ाने का काम कर रहा है। हालांकि भारत लगातार उसके दावों को खारिज करता रहा है।
यहां पर यह भी बात ध्यान देने वाली है कि चीन ने हाल ही में भारत को धमकी देते हुए 1962 जैसा हाल करने की बात कही थी।
भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है। चीन को लेकर जानकारों की राय काफी कुछ एक समान है। इन विशेषज्ञों का मानना है कि चीन गलतफहमी का शिकार है अब 1962 का समय नहीं है
....
No comments:
Post a Comment