Thursday

आमिर की फिल्म 'दंगल' को आइफा ने इस वजह से कोई अवॉर्ड नहीं दिया!

सत्रह बरस पहले आइफा अवॉर्ड्स शुरू किए गए थे. मकसद था इंडियन सिनेमा का ऑस्कर जैसा इंटरनेशनल अवॉर्ड स्थापित किया जाए. लेकिन हाल ही में 14-15 जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी में हुए 18वें आइफा अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे भयानक कमाई (तकरीबन 2000 करोड़) करने वाली फिल्म ‘दंगल’ का जीतना तो दूर उसके बारे में सुनने को भी नहीं मिला. फिल्म नॉमिनेट ही नहीं हुई थी.
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी तक ने कहा, “ये इंटरनेशनल लेवल का स्वांग है. ढोंग देखो कि इन लोगों ने आमिर खान को दंगल के लिए और अक्षय कुमार को एयरलिफ्ट और रुस्तम के लिए नॉमिनेट तक नहीं किया है. इसलिए क्योंकि उन्होंने (आमिर, अक्षय ने) अपना वीकेंड हॉलिडे खराब करके इस अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा नहीं लिया था.”
आमिर खान सिर्फ चंद सार्थक और निष्पक्ष पुरस्कारों में ही हिस्सा लेते हैं और किसी भी कमर्शियल बॉलीवुड अवॉर्ड्स में कभी नहीं जाते. लेकिन फिर भी सभी को लगा, भले ही आमिर न जाते हों लेकिन ‘दंगल’ साल की बेहद ताकतवर और हिट फिल्म थी, इसने इंटरनेशनल लेवल पर कमाई में कई हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ा था, ऐसे में आयोजकों को तो उसे पुरस्कार देना ही था.
लेकिन आइफा के आयोजकों ने अब साफ किया है कि हुआ क्या था. उन्होंने वजह बताई है कि ‘दंगल’ के मेकर्स ने वोटिंग में फिल्म को खुद ही नहीं आने दिया था.
चीन में दिया आमिर का वो इंटरव्यू जो देखना चाहिएः

आइफा अवॉर्ड करवाने वाली कंपनी विज़क्राफ्ट इंटरनेशनल के डायरेक्टर आंद्रे टिमिन्स ने बयान जारी करके पक्ष स्पष्ट किया है. इसमें लिखा है, “बात ये है कि आइफा के लिए अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस में फॉर्म भेजे जाते हैं. निर्माता उन फॉर्म को भरते हैं और हमें वापस भेजते हैं. इन फॉर्म को उसके बाद वोटिंग के लिए फिल्म इंडस्ट्री के बीच रखा जाता है और यही नामांकन हो जाता है. दंगल ने अपनी एंट्री ही नहीं भेजी थी. हम आमिर खान और (दंगल की) उन दोनों लड़कियों (फातिमा सना शेख़, सान्या मल्होत्रा) को पसंद करते हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था. लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने अपनी एंट्री ही नहीं भेजी. हमें बहुत दुख हो रहा है.”
इस बार के आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड सोनम कपूर की ‘नीरजा’ को गया और बेस्ट एक्टर ‘उड़ता पंजाब’ के लिए शाहिद कपूर को चुना गया. ‘दंगल’ में सराही गई एक्ट्रेसेज़ के बजाय ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी मिली.
Also Read:
राज कपूर का नाती फिल्मों में आ रहा है लेकिन लोग पहले ही उससे चिढ़े हुए हैं
सैनिकों के लिए फिल्में भारत में सिर्फ ये एक आदमी बनाता है
सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ की असल कहानी ये है!
फ्रैंक अंडरवुड की बोली 36 बातेंः ये आदमी बता रहा है आपके नेता कितने बड़े दरिंदे होते हैं
भारतीय सेना की अनूठी कहानियों पर एक-दो नहीं, 8 फिल्में बन रही हैं!
राज कुमार के 42 डायलॉगः जिन्हें सुनकर विरोधी बेइज्ज़ती से मर जाते थे!

No comments:

Post a Comment