- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाह जहां दौरे पर गए थे वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने का दबाव बढ़ रहा है। ममता अपने शासन का बेजा इस्तेमाल कर लोकतंत्र के प्रवाह को रोकने का काम कर रही है।
नई दिल्ली।
पिछले दिनों बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जिस आदिवासी परिवार ने घर पर दोपहर का भोजन कराया था। अब उस दंपती ने ञ्जरूष्ट का दामन थाम लिया है। बुधवार को महलि दंपती ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल होने के बाद अपने घर पर पार्टी का झंडा भी फहराया। जिसके बाद मामला पूरा सियासी बन चुका है।
गौरतलब है कि अमित शाह 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से पार्टी को आगामी 2019 में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के इरादे से बूथ चलाओ अभियान का शुभारंभ किया था। वहां उन्होंने एक आदिवासी परिवार के यहां भोजन किया किया था। जिसमें दंपती ने उन्हें दाल -चावल, पापड़, सलाद केले के पत्ते में परोसा था। तो वहीं इस दौरान पंश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे।
अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान शाह ने आदिवासियों से मुलाकात भी की थी। तो वहीं जिस परिवार ने उन्हें भोजन कराया था, वह उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाए थे। लेकिन अचानक आदिवासी दंपती ने ञ्जरूष्ट ज्वाइन कर ली। और उसके घर के बाहर पश्चिम बंगाल पुलिस का एक जवान भी सुरक्षा के लिए लगा दिया गया है।
तो वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने की निचले स्तर की राजनीति कर रही है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल दौरे के समय नक्सलवाड़ी के आदिवासी परिवार गीता महाली और राजीव महाली के घर खाना खाया था और जिस आदिवासी परिवार ने शाह और भाजपा की प्रशंसा में दो शब्द कहे थे उस परिवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपहरण कर डरा धमकाकर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।
उनका कहना कि बीजेपी तृणमूल कांग्रेस के इस कृत्य की निंदा करती है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शाह जहां दौरे पर गए थे वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने का दबाव बढ़ रहा है। ममता अपने शासन का बेजा इस्तेमाल कर लोकतंत्र के प्रवाह को रोकने का काम कर रही है।
बीजेपी ने कहा कि बंगाल पहले कम्युनिस्टों की हिंसा से पीडि़त था अब ममता के हिंसा से पीडि़त है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ है। जनता आने वाले चुनाव में तृणमूल को सबक सिखाएगी। साथ ही मामले पर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात रखेगा।
ध्यान हो कि नक्सलबाड़ी दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि पीएम मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास यहां भी गूंज रहा है। उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में अराजकता माहौल बताया था। इसके अलावा कहा था कि तृणमूल कांग्रेस यहां हिंसा का जितना भी कीचड़ फैलाए, लेकिन याद रखे कीचड़ में ही कमल खिलता है।
No comments:
Post a Comment