चिली की राजधानी में 20 साल का युवक जान देने के लिए शेरों के बाड़े में कूद गया। हालांकि, उसे बचाने के चक्कर में दो शेरों की गोली मारकर जान लेनी पड़ी। लेकिन वो खुद को भगवान बोल कर इस बाड़े में कूद गया था।
इस तरह की हरकत करने वाले युवक का नाम फ्रेंको लुई फराडा रोमन है। घटना पुरानी है लेकिन इन दिनों ये वीडियो सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही है। इस शख्स ने अपने सारे कपड़े उतार दिए, और फिर खुद का भगवान कहकर बाड़े में कूद गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं, जू के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंच गए। शेरों को गोली मारने के बाद बुरी तरह घायल इस शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जान बचा ली गई है।
जू के अधिकारियों ने बताया कि मारे जाने से पहले शेरों ने फ्रेंको को बुरी तरह घायल कर दिया। जू के डायरेक्टर ने कहा कि फ्रेंको चिडि़याघर में टिकट खरीदकर पहुंचा था। मारे गए शेर में एक मादा भी है। डायरेक्टर का कहना है कि चिडि़याघर के प्रोटोकॉल के मुताबिक काम किया गया, क्योंकि इंसान की जान शेर से ज्यादा कीमती है।
No comments:
Post a Comment