लगातार अंतरिक्ष में अपना लोहा मनवाने वाला भारत अब अपने पड़ोसियों के लिए भी एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। इसरो अपनी एक नई उपग्रह योजना से दक्षिण एशियाई देशों को दूरसंचार, और आपदा प्रबंधन से संबंधित कई सुविधाएं देगा।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में 2014 में हुई सार्क समिट के दौरान कहा था कि वो सार्क देशों के लिए एक सेटेलाइट लांच करने जा रहे हैं। ये इस क्षेत्र के लोगों के लिए टेलीकम्यूनिकेशन, टेलीमेडिसिन सहित कई अन्य सेवाएं मुहैया कराएगा।
पीएम ने आज अपने 31वें मन की बात कार्यक्रम में भी इस सेटेलाइट का जिक्र किया। पीएम की इस योजना को 'समतापमंडलीय कूटनीति' कहा जा रहा है, जिसमें भारत 450 करोड़ की एक खास योजना के जरिए दक्षिण एशियाई देशों तक 'सबका साथ और सबका विकास' के नारे को साकार करने जा रहा है। इस परियोजना में सबसे प्रमुख साउथ एशिया सेटेलाइट (SAS) का प्रक्षेपण है जो कि आगामी पांच मई को होना है।
No comments:
Post a Comment