Sunday

अगर बैंक में आपका एक ही अकाउंट है तो दूसरा किसी दूसरे बैंक में एक और अकाउंट जल्दी से खुलवा लें। इसका बहुत बड़ा फायदा यहां जान लिजिए।

benefits of two bank accounts in two different banks after note ban in india

चंडीगढ़ में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांसजेक्शन पर काफी जोर दे रही है। ऐसे में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिए कोई भी आपके अकाउंट के नेटबैंकिंग का पासवर्ड हासिल कर आपका कैश ट्रांसफर कर सकता है।

benefits of two bank accounts in two different banks after note ban in india

हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ भी चुके हैं। बैंकिग एक्सपर्ट के मुताबिक केशलैस के दौर में हम दो अलग अलग बैंकों में खाता खोलकर ही अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। मसलन, आप एक प्राइमरी खाता रखें और दूसरा, सेकेंडरी।

आप अपना ज्यादातर पैसा प्राइमरी बैंक खाते में ही जमा रखें और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में इसका इस्तेमाल न करें। न ही प्राइमरी खाते के एटीएम का ज्यादा उपयोग करें। जब भी जरूरत हो, प्राइमरी खाते से सैकंडरी खाते में सीमित फंड ट्रांसफर कर लें और उसका उपयोग करें।

आप जानते ही होंगे कि एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ जात है। ऐसे में दो खातों की यह युक्ति आपकी कमाई को सुरक्षित रखेगी।


No comments:

Post a Comment