Monday

योगी आदित्यनाथ बोले- 100 दिनों के कामकाज का पूरा हिसाब दूंगा



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

 इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब पीएम मोदी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो पूरी दुनिया में चर्चा हुई कि मोदी जी ने किस नमूने को यूपी भेज दिया। लेकिन आज हमारी सरकार अपने कामकाज के कारण दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है। सीएम योगी ने कहा कि लोग सरकार के काम से आश्चर्यचकित हैं।
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने क्या कहा
- अब जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीतिक नहीं होगी
- सातवें वेतन आयोग से 30,000 करोड़ रुपये का भार बढ़ा
- वादे पूरे करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध। 24 घंटे में ऐंटी रोमियो दल बनाया
- मेरे सीएम बनने पर दुनियाभर में चर्चा हुई। लोगों ने कहा कि किस नमूने को मोदीजी ने यूपी भेज दिया
- सरकार ने आलू का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। आज लोग मानने लगे हैं कि बीजेपी का रास्ता सही है
- चार चीनी मिलों का पुनरुद्धार करेंगे और एक नई चीनी मिल शुरू करेंगे
- बिजली के लिए यूपी में VIP संस्कृति थी, बिजली आपूर्ति में पहले से सुधार हुआ है। 24 घंटे बिजली चाहिए तो बिजली रुकनी चाहिए
- पहले सड़कों पर गड्ढे उत्तर प्रदेश की पहचान थे। हमने फैसला किया है कि 15 जून तक प्रदेश की सड़कों के सभी गड्ढे भर देंगे
- 100 दिन के कामकाज का हिसाब आपको देंगे। 100 दिन में सार्थक नतीजे सामने आएंगे
- नमामि गंगे सहित 60 से अधिक केंद्र की योजनाएं ठीक से यूपी में लागू ही नहीं हुईं
- अर्धकुम्भ में इस बार गंगा के शुद्ध जल का दर्शन होगा। हम भेदभाव नहीं करेंगे लेकिन पर्व है तो उस भाव का सम्मान करेंगे
- बिजली बचाने के लिए एलईडी को बढ़ावा देंगे

No comments:

Post a Comment