इतना ही नहीं, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मोगरी से कमर के नीचे मार सकती हो ऐसा करने पर पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करेगी।
दरअसल, जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वधूओं को को कपड़े धोने में इस्तेमाल करने वाली मोगरी उपहार के तौर पर दी है। मंत्री की माने तो उन्होंने अवैध शराब को रोकने के लिए यह हथियार रूपी मोगरी उन्हें भेंट की हैं इतना ही नहीं वो इस मोगरी का इस्तेमाल अवैध शराब के खिलाफ कर सकती हैं वो अवैध शराब बेचने वाले या ऐसा करने वाले की कमर के नीचे इस हथियार का उपयोग कर सकती हैं। ऐसा करने पर उनकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नही होगी इन मुगरियों में कई तरह के स्लोगन भी लिखे हैं।
वर-वधू को दिलवाई शपथ
700 से ज्यादा सामूहिक विवाह और निकाह के इस कार्यक्रम में मंत्री ने उन वर-वधू को एक शपथ भी दिलवाई, इस शपथ में सात वचन थे, शपथ में अवैध शराब रोकना, भ्रूण हत्या रोकें, वृक्षारोपण करें, बच्चो को शिक्षा दें, दहेज़ न लें न दें, शामिल थे।
सामूहिक विवाह का 16वां आयोजन
मंत्री ने कहा कि हम इस योजना के पहले से सामूहिक विवाह करवा रहे हैं यह उनका 16वां आयोजन है, उन्होंने यह कार्य 2001 में शुरू किया था, बाद में सरकार ने सामूहिक विवाह के इस कार्य को 2005 में लागू कर दिया। मंत्री कहते है कि घरों से शादियां करना, दावतें देना यह सामाजिक बुराई है। साथ ही उन्होंने कहा कि, हमने अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई है और महिलाओं को सुरक्षा के लिहाज से उन्हें यह मोगरी दी है।
No comments:
Post a Comment