प्रेम विवाह के बाद दूसरी से सगाई, महिला आयोग ने कराई पहली से शादी
रायपुर । युवती से लव मैरिज करने के तीन साल बाद दूसरी लड़की से सगाई करने वाले सुपेला के युवक को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आयोग ने अपने सामने ही युवक और उसकी पहली पत्नी की दोबारा पंजीकृत शादी करवाई। वाकया था कलेक्टोरेट में चल रही राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई का। इसमें भिलाई पुलिस एक प्रेमी जोड़े के साथ पहुंची थी। सुनवाई के बाद प्रेमी युगल रायपुर से हंसी-खुशी रवाना हुए।
सुपेला निवासी त्रिलोचन साहू (27) और भिलाई में रहने वाली हर्षा कौर (27) की चार साल से दोस्ती थी। एक साल के संबंध के बाद परिवार वालों से छिपकर दोनों ने डोंगरगढ़ मंदिर में शादी कर ली। शादी को छिपाते हुए दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे। इस साल मार्च में हर्षा को पता चला कि त्रिलोचन किसी लड़की से दूसरी शादी करने वाला है। त्रिलोचन से इस बारे में हर्षा ने पूछा तो उसने पारिवारिक दबाव बताया।
घबरायी युवती ने मांगी मदद
10 मार्च को समाज की एक लड़की से त्रिलोचन की सगाई हुई थी। इस बीच त्रिलोचन ने दूसरी शादी के लिए हर्षा को मना लिया था। सगाई होते ही त्रिलोचन का व्यवहार बदलाने लगा। तब हर्षा को पति से दूर होने का डर सताने लगा।
25 मार्च को किया दूसरा विवाह
परेशान हर्षा 25 मार्च को त्रिलोचन को लेकर भिलाई सेक्टर-टू के गायत्री मंदिर पहंुची। यहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी की।
रक्षा टीम की मदद ली
त्रिलोचन को खोने के डर से हर्षा ने उसकी सगाई की जानकारी भिलाई पुलिस की रक्षा टीम की महिला अधिकारी को दी। अधिकारी ने इसे गैरकानूनी बताते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। पति को बचाने के लिए हर्षा ने उसे समझाइश देने की मांग रखी। इस दौरान रायपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग की सुनवाई चल रही थी। स्थानीय पुलिस ने आयोग के सदस्यों के सामने इस मामले को पेश किया।
अधिकारियों के सामने वरमाला
शनिवार को सदस्यों ने त्रिलोचन को इस मामले का कानूनी पक्ष और सजा के बारे में बताया। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू, स्मिता झा, सर्वेश कुमार पांडे और राज्य महिला आयोग सदस्य ममता साहू ने युवक को कानूनी सजा न देते हुए घर बसाने का एक मौका दिया।
एडीएम डोमन सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी और रायपुर सहित भिलाई के महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में वरमाला की रस्म निभाई गई। युवक के परिजनों ने दूसरी युवती के परिजनों से माफी मांग कर सगाई तोड़ ली है।
No comments:
Post a Comment