Sunday

यूपी में योगी का डंडा चला तो अपराधी भागे हरियाणा, लेकिन यहां भी मुश्किल में फंसे

Surveillance increased to prevent infiltration of criminals
 
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार की सख्ती के बाद हरियाणा में शातिरों की घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस ने यमुना पर पहरा बिठा दिया है। यूपी के साथ सटे यमुनानगर से लेकर पलवल तक छह जिलों की सीमाओं को पार करना अब अपराधियों के लिए आसान नहीं होगा।


योगी सरकार के कड़े रुख के बाद हरियाणा सरकार को सूचना मिली है कि अपराधी यहां घुसने की फिराक में हैं। सड़क मार्गों के साथ वे यमुना पार कर कच्चे व चोर रास्तों से भी आ सकते हैं। चूंकि, अप्रैल से जून महीने तक यमुना में पानी कम रहता है और कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से पार कर सकता है। 

डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि पुलिस ने सड़क मार्गों के साथ ही चोर रास्तों पर नाकाबंदी की है। उत्तर प्रदेश से हरियाणा में आवागमन करने वाले हर व्यक्ति और वाहन पर नजर रखी जा रही है। जांच के बाद ही वाहनों और अनजान व्यक्तियों को प्रवेश करने दे रहे हैं। जिलों की सीमाएं पूरी तरह से सील हैं।

No comments:

Post a Comment