Sunday

नोटबंदी के लगभग 6 महीने बाद भी पुराने नोटों का पकड़ा जाना जारी है .हैदराबाद में साढ़े 4.41 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 8 गिरफ्तार

नोटबंदी के फैसले के लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुराने 500 और 1 हजार रुपए के नोटों का कारोबार थम नहीं रहा है. अब भी देशभर में लगातार पुरानी करंसी पकड़ी जा रही है. हैदराबाद पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 500 और 1000 रुपय के लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए के पुराने नोट थे.


ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें

ANI 
@ANI_news
Telangana: Hyderabad police Task force held 8 persons with Rs 4.41 crore in demonetised currency notes of 500 and 1000.

बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1 हजार रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था और नए 500 और 2 हजार के नोटों को उनकी जगह चलाया गया था. उसके बाद सरकार ने पुराने नोट बैंक में जमा करने के लिए 31 मार्च की डेडलाइन रखी थी. इस बीच देश में से कई जगह पर करोड़ों का काला धन पकड़ा गया था. सरकार के आदेश के मुताबिक 31 मार्च के बाद किसी के भी पास पुराने नोट बरामद होने पर उन्हें सजा दी जाएगी.

No comments:

Post a Comment