भोपाल: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शराबबंदी लागू करने के लिए उनकी उस योजना पर काम कर रहे हैं, जो उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने शासनकाल में बनाई थी .
मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को संवाददाताओं से उमा ने कहा, 'जब मैं मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तब प्रदेश में शराबबंदी लागू करने ही वाली थीं और इसके लिए अन्यत्र स्रोतों से राजस्व प्राप्त करने के लिए पैकेजिंग प्लान भी बना लिया था. मेरा मानना है कि शिवराज सिंह चौहान उस प्लान के बारे में जानते थे और अब वह उसी प्लान पर काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बनी, तब प्रदेश की वित्तीय स्थिति भीषण रूप से खराब थी.
उमा ने कहा, 'इन हालातों में भी शराबबंदी के लिए मैंने प्लान बना लिया था. मैंने अधिकारियों से कहा था कि यदि राज्य सरकार शराबबंदी को लागू करती है, तो यह किस प्रकार से वित्तीय स्थिति को प्रभावित करेगी. इस संबंध में उस दौरान एक योजना बना ली गई थी.' उन्होंने कहा कि शिवराज प्रदेश में शराबबंदी के लिए जो भी कर रहे हैं, उसमें मैं उनके साथ हूं.
No comments:
Post a Comment